अमानगंज निप्र– हिंदू सनातन धर्म के विभिन्न त्योहारो में से एक हनुमान जन्मोत्सव (हनुमान जयंती) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे देश में हर्षोउल्लास के बीच आज मनाई गई पन्ना जिले के अमानगंज नगर में हर त्योहारों में हिंदू सनातन धर्म से जुड़े भक्तगण यह त्यौहार पुरी श्रद्धा भक्ति की भाव के साथ मनाते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रथम भक्त संकट मोचन वीर हनुमान जो पल में अपने भक्तों का संकट हरके उन्हें सुख शांति उपलब्ध कराते हैं उनका यह पर्व नगर के विभिन्न हनुमान मंदिर सहित श्री श्री 1008 श्री बालाजी सरकार मंदिर में मंदिर समिति ने पूरे उत्साह के बीच मनाया चारों ओर से संकट मोचन श्री हनुमान जी की प्रतिमा भक्तों द्वारा सजाई गई समिति के सदस्यों ने सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा रामधुन पाठ पूरे जोश और भक्ति के साथ किया दोपहर के जैसे ही 12:00 बजे तो तो संकट मोचन हनुमान की स्तुति जन्म उत्सव आरंभ हो गई इसी तरह यह आयोजन राघव जी मंदिर राम दरबार बड़े हनुमान झिरियन हनुमान मंदिर आदि आदि मंदिरों में मंदिर समितियो ने प्रातः काल से ही आरंभ कर दिए संकट मोचन वीर हनुमान जी की उपासना आज घर-घर देखने को मिली जो पूरा दिन शाम तक चली जहां भक्तों ने सुंदरकांड पाठ के साथ हनुमान चालीसा हनुमान अष्टक समापन के बाद कन्या भोज का भी आयोजन पहले चरण में किया और दूसरे चरण में बड़े हनुमान मंदिर से वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच विशाल शोभायात्रा विभिन्न बाइकों के साथ नगर में हनुमान भक्तों ने निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बस स्टैंड तिवारी मोहल्ला मटकी चौराहा छत्रसाल चौराहा होते हुए गांधी चौक पहुंची जहां क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश वर्मा ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ काफी देर तक भगवान जय श्री राम जय हनुमान के नारे लगवाए जिससे सारे शहर में राम नाम की धुन गूंज उठीऔर भगवान राम और हनुमान भक्त जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से किए आकर्षक डी जे ढोल नगाड़े की धुन चारों ओर सुनाई दी जय हनुमान जय श्री राम के नारों से सारा नगर गूंजा मोटर बाइक विशाल शोभा यात्रा में भक्भक्तगण बड़े-बड़े हाथों में भगवा ध्वज को लहराते हुए चल रहे थे वापसी में शोभा यात्रा पुनः बड़े हनुमान मंदिर पहुंची आरती पूजन के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण करके यह शोभा यात्रा संपन्न की गई शोभा यात्रा में स्थानीय एवं क्षेत्रीय हनुमान भक्त भारी संख्या में शामिल हुए जो जय श्री राम जय वीर हनुमान के नारे पूरी दम से लगाते देखे गए
रिपोर्टर संतोष चौबे