लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को सहायता राशि का अंतरण 16 अप्रैल को
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 16 अप्रैल को मण्डला जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को वर्तमान अप्रैल माह की मासिक सहायता राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले के नगरीय निकाय वार्ड और ग्राम स्तर पर वेबकास्ट के जरिए सीधा प्रसारण भी दिखया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा समस्त एसडीएम, नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। पन्ना जिले की एक लाख 83 हजार 398 महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा। जिले की लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में कुल 22 करोड़ रूपए से अधिक की राशि हस्तांरित की जाएगी।