MPNEWSCAST मनीष गौतम
कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा फसल अवशेष नरवाई जलाने के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद भी ग्राम भमका में नरवाई जलने की प्रथम सूचना न दिये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुये एसडीएम ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उइके ने पटवारी हलका नंबर 30 के पटवारी अनेश कुमार कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसडीएम ढीमरखेड़ा द्वारा जारी शुक्रवार को निलंबन आदेश में उल्लेखित किया गया है कि नरवाई जलाने की सूचना न दिया जाना पटवारी श्री कोल द्वारा पदीय दायित्वों के प्रति घोर कदाचरण, स्वेच्छाचारिता औरर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना और घोर लापरवाही का परिचायक है। इसलिए सिविल सेवा आचरण वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील के प्रावधानो के तहत पटवारी अनेश कुमार कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील निर्वाचन शाखा ढीमरखेड़ा रहेगा और निलंबन अवधि के दौरान पटवारी को जीवन यापन भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।