सिलौंडी: आज बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के ग्राम कटारिया प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत महागवा देगावा के मरेगा के कार्यों की जांच की मांग है है ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव सरपंच इंजीनियर की मिलीभगत से ग्राम पंचायत महगवां देगवा मे मनरेगा के तहत बॉउंड्री बॉल निर्माण , तालाब जोड़ीद्वार एवं नाला तट सुंदरीकरण निर्माण कार्य में व्यापक अनियमितता वा भ्रष्टाचार किया गया है । बाउंड्री बॉल निर्माण कार्य केवल 80 mm में कराकर 110mm की राशि आहरित कर लिया गया। तालाब जोड़ीद्वार निर्माण कार्यों में लाखों रुपए का फर्जी बिलों के माध्यम से व्यापक गबन कर लिया गया । एवं नाला तट सुंदरीकरण निर्माण कार्यों में बिना कार्य कराए फर्जी बिल लगाकर कई लाखों रुपए का गबन अपने निजी स्वार्थ हेतु किया गया।जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने जिला के उच्च अधिकारियों से किया लेकिन दुर्भाग्य है ना कोई जांच ना कोई कार्रवाई नही हुई जिससे मजबुर होकर ग्रामवासियों ने उकताशय की जांच एवं वैधानिक कारवाही करने की अनुनय निवेदन ग्रामवासियों ने विधायक महोदय जी से की
ग्राम पंचायत सचिव सरपंच इंजीनियर की मिलीभगत से ग्राम पंचायत महगवां देगवा मे मनरेगा के तहत बॉउंड्री बॉल निर्माण , तालाब जोड़ीद्वार एवं नाला तट सुंदरीकरण निर्माण कार्य में व्यापक अनियमितता वा भ्रष्टाचार किया गया है । बाउंड्री बॉल निर्माण कार्य केवल 80 mm में कराकर 110mm की राशि आहरित कर लिया गया। तालाब जोड़ीद्वार निर्माण कार्यों में लाखों रुपए का फर्जी बिलों के माध्यम से व्यापक गबन कर लिया गया । एवं नाला तट सुंदरीकरण निर्माण कार्यों में बिना कार्य कराए फर्जी बिल लगाकर कई लाखों रुपए का गबन अपने निजी स्वार्थ हेतु किया गया।जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने जिला के उच्च अधिकारियों से किया लेकिन दुर्भाग्य है ना कोई जांच ना कोई कार्रवाई नही हुई जिससे मजबुर होकर ग्रामवासियों ने उकताशय की जांच एवं वैधानिक कारवाही करने की मांग की है ।
बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह ने तुरंत ही जिला सी आई ओ को जांच करने का निर्देश दिया ।