फर्जी रिलीज आर्डर के माध्यम से धान परिवहन में की गई अफरातफरी के मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना की बड़ी कार्यवाही :-
74 व्यक्तियों के विरुद्ध बारह थानों में दर्ज कराई गई बारह एफआईआर.
नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक सहित 13 कर्मचारियों, 17 राइस मिलर और उपार्जन केंद्रों से जुड़ी सहकारी समितियों के 44 अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर.
जबलपुर जिले में अंतर जिला मिलिंग हेतु जिले के बाहर धान उठाने की बजाय मिलर्स द्वारा स्थानीय दलालों के माध्यम से बेच दी गई धान.
धान परिवहन के लिये उपयोग में गये वाहन द्वारा लगाई गई 614 ट्रिप में से 571 का टोल नाकों पर नहीं मिला कोई रिकार्ड.
फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर का भी किया गया इस्तेमाल.
307 ट्रिप में दर्शाये गये रजिस्ट्रेशन नम्बर ट्रक की बजाय कार के निकले.
30 करोड़ 14 लाख 19 हजार 600 रुपये मूल्य की 1लाख 31 हजार 052 क्विंटल धान की हेराफेरी का प्रारंभिक अनुमान.
अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय जाँच समिति की रिपोर्ट पर की गई कार्यवाही.
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
#JansamparkMP
#jabalpur