पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन मे, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकारनाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा थाना सौरिख जनपद कन्नौज के नेतृत्व में थाना सौरिख पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 124/2025 धारा 109(1)/110/309(2)/352/351(3)/61(2)/317(2) बीएनएस थाना सौरिख जनपद कन्नौज से संबंधित 04 नफर वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल ।
*संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 14.03.2025 को वादी ओमकार सिंह पुत्र धनीराम कठेरिया निवासी ग्राम मनिगाँव थाना किशनी जनपद मैनपुरी ने थाना सौरिख पर, अभियुक्तगण 1.रागिनी पुत्री जगपाल निवासी बौसिया चौकी भावलपुर (पाह) थाना सौरिख जनपद कन्नौज द्वारा वादी के पुत्र विपिन कुमार को होली त्यौहार के नाम पर बुला लेना और 2. साहिल पुत्र रामनिवास निवासी जगन्नाथपुर थाना चौविया जनपद इटावा 3.दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात से वादी के पुत्र विपिन कुमार के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से मारपीट करना व मरणासन्न अवस्था में छोड देना व वादी के पुत्र विपिन कुमार की मोटर साइकिल व एक मोबाइल टच लेकर भाग जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया । जिसके आधार पर थाना सौरिख पर मु0अ0सं0 124/2025 धारा 109(1)/110/309(2)/352/351(3)/61(2)/317(2) बीएनएस बनाम 1. रागिनी उपरोक्त 2. साहिल उपरोक्त व अन्य 02 व्यक्ति नामपता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में आज दिनांक 16.03.2025 को थाना सौरिख पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 124/2025 धारा 109(1)/110/309(2)/352/351(3)/61(2)/317(2) बीएनएस थाना सौरिख जनपद कन्नौज से संबंधित 04 नफर वांछित अभियुक्तगण 1.साहिल पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना चौबिया जनपद इटावा 2. ओमपाल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम फरीदापुर रामचरन थाना फतेहगंज जिला बरेली 3. प्रेमसिहं पुत्र वीरसिंह निवासी वर्तमान पता मोहल्ला चन्दरबिहार मिलोठी थाना निहाल बिहार नई दिल्ली स्थाई पता मकान नं0 202 एण्डरूसगंज इन्द्राकेम्प रोड नं0 03 निकट मूलचन्द्र मैट्रो स्टेशन के पास थाना डिफेन्स कालोनी नई दिल्ली 4. रागिनी पुत्री जगपाल निवासी बौसिया चौकी भावलपुर (पाह) थाना सौरिख जनपद कन्नौज को तरिन्द मोड प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त साहिल व ओमपाल से 02 अदद तमंचा व 05 जिंदा कारतूस बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 126/25 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट बनाम साहिल व मु0अ0सं0 127/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम ओमपाल उपरोक्त थाना सौरिख जनपद कन्नौज पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1.साहिल पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना चौबिया जनपद इटावा उम्र 23 वर्ष
2. ओमपाल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम फरीदापुर रामचरन थाना फतेहगंज जिला बरेली उम्र 22 वर्ष
3. प्रेमसिहं पुत्र वीरसिंह उम्र 27 वर्ष निवासी वर्तमान पता मोहल्ला चन्दरबिहार मिलोठी थाना निहाल बिहार नई दिल्ली स्थाई पता मकान नं0 202 एण्डरूसगंज इन्द्राकेम्प रोड नं0 03 निकट मूलचन्द्र मैट्रो स्टेशन के पास थाना डिफेन्स कालोनी नई दिल्ली
4.रागिनी पुत्री जगपाल निवासी बौसिया चौकी भावलपुर (पाह) थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र 22 वर्ष
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
प्र0नि0 जयप्रकाश शर्मा
उ0नि0 राजकुमार गौतम
उ0नि0 नसीम खान
हे0का0 अजमल खाँ
हे0का0 अरविन्द कुमार
का0 बलराम
का0 अविनाश
का0 मनोज कुमार
का0 देवीशरण