कटनी – मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के अंतर्गत भक्तिमय वातावरण में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का जत्था बुधवार को कटनी मुख्य स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा रामेश्वरम के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रा पर जा रहे यात्रियों का तिलकवंदन कर माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया और तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी, जयनाराण निषाद, गोविंद चावला, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, सोनू सचिन बहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।
जिले का मुख्य स्टेशन बुधवार को रामेश्वरम जानें वाले तीर्थयात्रियों और उन्हे तीर्थ यात्रा में भेजनें के लिए पहुंचे परिजनों से पूरा स्टेशन परिसर धर्म, आस्था, श्रद्धा के सैलाब से भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा। यहां पहुंचे सभी 200 तीर्थयात्रियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। उनके लिए जलपान के माकूल इंतजाम किये गए थे। यहां तीर्थयात्रियों को भोजन, मीठा और पानी की बोतल दी गई। पूरी यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों के चाय, नाश्ता से लेकर भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
डिप्टी कलेक्टर एवं तीर्थ यात्रा योजना के प्रभारी विवेक गुप्ता ने बताया कि जिले के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में सशस्त्र पुलिस बल की एक चार की गार्ड भी भेजी गई है। इसके अलावा समूची व्यवस्था के पर्यवेक्षक के दायित्व के लिए सहायक प्रबंधक राजेश पटेल, संदीप कश्यप, राजाराम साहू और चन्द्रशेखर कोरी पर्यवेक्षक के तौर पर तीर्थयात्रियों के सहयोग के लिए गए है। ये सभी विभिन्न तीर्थ स्थानों में तीर्थ यात्रियों के ठहरने घूमने-फिरने और भोजन-नाश्ता आदि की व्यवस्था भी देखेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस विशेष ट्रेन के माध्यम से जिले के 200 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा रामेश्वरम के लिये रवाना हुए। यात्रियों का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा वहन करेगी। यात्रियों ने इस यात्रा के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद भी दिया।
तीर्थयात्रियों की रवानगी के दौरान स्टेशन परिसर में यात्रा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, एस.डीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार बी.के.मिश्रा, नायब तहसीलदार आकाश नामदेव नगर निगम राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित तीर्थयात्रियों के परिजनों की मौजूदगी रही।