कटनी:- ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के जिर्री गांव में मंगलवार दोपहर को अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने दो युवकों की मौत होने के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी मामला शांत नहीं हुआ। घटना में आनंद पिता चमन लाल यादव (करीब 18 वर्ष)और चाहत पिता लखन यादव (करीब 18 वर्ष) निवासी जिर्री की मौत हुई थी। बुधवार सुबह करीब 11बजे चाहत यादव का शव लेकर परिजन व ग्रामीण डुढहा मोड़ पहुँचे और चक्का जाम कर प्रदर्शन शुरू किया। स्लीमनाबाद, विलायत कला और ढीमरखेड़ा की तरफ जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी होने लगी। मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर स्लीमनाबाद एसडीओपी प्रभात शुक्ला, बहोरीबंद एसडीएम राकेश चौरसिया,स्लीमनाबाद टीआई अखिलेश दाहिया,ढीमरखेड़ा तहसीलदार आशीष अग्रवाल, उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी के अलावा बड़वारा और बरही पुलिस थाना का बल मौका पर पहुँचा। अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश दिया लेकिन ग्रामीण किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों का कहना था कि घटना के बाद आरोपी और उनके परिजन पीड़ित परिवार के घर में पहुँचकर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। गांव में अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही अवैध गतिविधियों पर रोक लगे। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर कलेक्टर के आने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब तक कलेक्टर मौके पर नहीं आएंगे, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा।मुख्य मार्ग पर चार घंटे बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई ग्रामीण नहीं माने तब मौके पर एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया पहुँचे। एडिशनल एसपी ने परिजनों से बातचीत की और ग्रामीणों को समझाईश दिया। मामले पर कार्रवाई करने आश्वत किया ।तब कहीं जाकर परिजन और ग्रामीण माने। इस मौके पर ग्रामीणों ने एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग किया। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो पुनः प्रदर्शन किया जाएगा। जिस पर एडिशनल एसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ढीमरखेड़ा- विलायत कला मुख्य मार्ग पर पांच घंटे तक लगे जाम के कारण तीनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। आवागमन बाधित होने से सुबह से शाम तक ग्रामीणों को परेशान होना पड़ा।
पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर ट्रॉली:- डुढहा से जिर्री जाते समय अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से हुई दो युवकों की मौत के बाद चालक फरार हो गया। वाहन मालिक मौका स्थल से ट्रैक्टर ट्रॉली उठाकर ले भागा। वाहन, चालक, और मालिक फरार रहे। हालांकि ढीमरखेड़ा पुलिस ने बुधवार को घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। चालक की तलाश की जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली में कितने अन्य लोग भी सवार थे, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं। आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई होंगी।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी