रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर के आईटीआई रोड हरियाली चौक के पास स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल में संचालक के साथ डॉक्टर सहित स्टाफ के बीच चल रहे विवाद का मामला खुलकर सामने आ गया है। गुरुवार देर शाम मामला देहात थाने पहुंचा,जहां अस्पताल में कार्यरत चार महिला कर्मचारियों ने अस्पताल में कार्यरत कुछ लोगों पर धर्म परिवर्तन और प्रलोभन के साथ अनैतिक कृत करने की शिकायत की। इस दौरान घटना की जानकारी पर हिंदू संगठन के आलोक शर्मा, वंदना दुबे, संदीप शर्मा, धीरज चौकसे,पंकज शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और कार्यवाही नहीं होने पर आपत्ति भी जताई। दूसरी तरफ महिला कर्मचारी की शिकायत पर स्वास्तिक अस्पताल के संचालक रमीज अली और एंबुलेंस चालक मुस्ताक खान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। वहीं डॉ सुशमीत श्रीवास्तव सहित अन्य महिला कर्मचारियों ने भी अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। जबकि अस्पताल संचालक रमीज़ अली ने बताया कि यह सब मामला पार्टनरशिप डीड का है,जिसे हमें खत्म करना है,पार्टनर से जब हमने पार्टनरशिप खत्म करने की बात की तो उन्होंने 50 लाख की डिमांड रखी,मेरे साथ डॉक्टर सुशमीत श्रीवास्तव पार्टनरशिप में थी, जिसे लेकर यह विवाद शुरू हुआ है। वही डॉक्टर सुशमीत श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि स्टाफ को रमीज अली परेशान कर रहे हैं। मैने पूरा काम किया रुपए भी नहीं दिए। महिला स्टाफ को उनके लड़के कमेंट करते थे। मैने भोपाल थाने में भी आवेदन दिया है, अब अस्पताल छोड़ने का मुझ पर दबाव बना रहे हैं। मुझे जान का खतरा है , मेरे साथ रात को घर में घुसकर अभद्र व्यवहार किया कि मैं पार्टनरशिप ही छोड़ दूं और यहां से चली जाऊं। मामले को लेकर देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि स्वास्तिक अस्पताल संचालक और ड्राइवर पर महिला स्टाफ से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। दोनों ही पक्षों ने आवेदन दिए हुए हैं, पूरे मामले की जांच की जाएगी।