MPNEWSCAST
कटनी – भारतीय रिर्जब बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 के अंतर्गत महिला थीम ‘’वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी’’ पर विशेष रूप से वर्किंग वुमन एंटरप्रेन्योर्स एण्ड हाउस वाइफ वर्ग की महिलाओं हेतु वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन जिला आर सेटटी के प्रांगण में आरबीआई तथा लीड बैंक कार्यालय कटनी के संयोजन से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में आयोजन सहायक प्रबंधक श्रीराम नागर भारतीय रिजर्ब बैंक के संयोजन में किया गया। साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक, लीड बैंक एफसीएल श्री पवन कुमार पाण्डेय सीएफएल स्वाति प्यासी, नीरज ज्योतिषी, निक्की शर्मा, एवं आरसेटी फैकल्टी मेंबर अनुपम पाण्डेय उपस्थित रहे
कार्यक्रम में नौकरी पैशा वर्ग की महिलायें, स्व सहायता महिला समूह की व्यवसायी वर्ग की महिलायें, आरसेटी मे ट्रेनी छात्राये तथा ग्रहणी वर्ग की महिलाये उपस्थित हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीराम नागर द्वारा बताया गया कि आज के तेजी से बदलते परिवेश में वित्तीय मामलों को समझना और उनका प्रबंधन करना अब कोई विलासिता नहीं, बल्कि एक आवश्यकता है। यह शिविर महिलाओं को वह ज्ञान प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया है जिनकी उन्हें अपने वित्तीय भलाई पर नियंत्रण रखने और अपने और अपने परिवार के लिए एक सुरक्षित भविष्य बनाने के लिए आवश्यकता है।
*घरेलू बजट की जानकारी*
कैम्प मे महिलाओं को जानकारी दी गई की वह अपने घरेलू खर्चों के हिसाब से एक निर्धारित बजट बनाये, आय और व्यय को ट्रैक करें, और उन क्षेत्रों की पहचान करें जहाँ आप बचत कर सकते हैं, जरूरतों को चाहतों से ऊपर प्राथमिकता दें और लागत कम करने के नये तरीकों के बारे में सोचें।
*खाता खोलना एवं उसका महत्व*
समस्त उपस्थित महिलाओं को बैंक खाता रखने के लाभों को समझाया गया और यह भी जानकारी दी गई कि बचत खाते कैसे खोलें और संचालित करें, बचत खातें पैसे बचाने और लेनदेन करने करने के लिए एक सुरक्षित माध्यम है।
*माइक्रो सेविंग (छोटी-छोटी बचत)*
कैम्प मे महिलाओं को छोटी-छोटी बचत की शक्ति की जानकारी एवं महत्वता को समझाया गया उन्हें बताया गया कि, नियमित रूप से बचाई गई छोटी राशि भी समय के साथ एक महत्वपूर्ण राशि में बदल सकती है। उन्हे बैंकों के माध्यम से चलाई जाने वाली विभिन्न माइक्रो-बचत योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
*अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना*
अच्छे क्रेडिट स्कोर के महत्व को समझना और इसे कैसे बनाए रखना है। ऋण और अन्य वित्तीय उत्पादों को सुरक्षित करने के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आवश्यक है।
*विनियमित संस्थाओं से ऋण प्राप्त करना*
ऋण के विभिन्न स्रोतों के बारे में सीखना और शिकारी उधार प्रथाओं से बचने के लिए विनियमित संस्थाओं से उधार लेने के महत्व को समझना।
जिम्मेदार उधार ऋण की शर्तों और नियमों को समझना, केवल उतना ही उधार लेना जितना आप चुका सकते हैं, और ऋण जाल से बचने के लिए समय पर भुगतान करना।
कार्यक्रम के अंत मे अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित होने हेतु तथा कार्यक्रम को सफल वनाने हेतु समस्त आगंतुकों एवं मुख्य अतिथियों को सादर आभार प्रकट किया गया।