सिलौंडी: आज ग्राम कोठी में माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल का आगमन हुआ । सांसद हिमांद्री सिंह , बड़वारा
विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल , भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी,सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, उमरिया मंडल अध्यक्ष आशीष चौरसिया,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय, जिला मीडिया प्रभारी अमित राय, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल , सरपंच अनिल सिंह बागरी,पूर्व सरपंच गणेश साहू ,वरिष्ठ नेता अनिल पांडे ने भव्य स्वागत किया ।
राज्यपाल जी ने बैगा समाज के लोगों से चर्चा और अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना का सुझाव दिया।
मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने क्षेत्र के विकास हेतु आदिवासी क्षेत्र को जोड़ने हेतु सड़क निर्माण और सिंचाई व्यवस्था के लिए गजनांदा तालाब और किसगी तालाब का पुन निर्माण का ज्ञापन दिया । आधार पंजीयन केंद्र सिलौंडी में खोलने का भी पत्र दिया है । सरपंच अनिल सिंह बागरी ने खमरिया बागरी में युवा के रोजगार के लिऐ नए उद्योग खोलने की मांग की ।
इस अवसर पर सरपंच द्रोपदी बहादुर सिंह,अमरेश राय, विजय राय ,नारायण जी , अधिकारी कर्मचारी की मौजूदगी रही है ।