कटनी। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ स्वरोजगार स्थापित करने के लिए व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत औषधीय पौधों की खेती एवं उनके उपयोग का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का निरीक्षण प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बाजपेई एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर व्ही के द्विवेदी द्वारा किया गया। डॉक्टर वाजपेई ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के माध्यम से अर्जित ज्ञान को स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनने का मार्गदर्शन दिया। डॉ व्ही के द्विवेदी ने स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत समय-समय पर रोजगार भर्ती के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में आधुनिक समय में औषधीय पौधों को संरक्षित करने तथा ज्यादा मात्रा में औषधि उत्पाद प्राप्त करने के उद्देश्य से जड़ी बूटियों की व्यावसायिक खेती शुरू की गई है। पौधों की जड़ तने पत्तियां फूल फल बीज और यहां तक की छाल का उपयोग भी उपचार के लिए किया जाता है। औषधीय पौधों की खेती की आज केपरिपेक्ष में अत्यंत आवश्यक है क्योंकि वैश्विक और राष्ट्रीय बाजार की उपलब्धता अधिक उपज देने वाली किस्म की उपलब्धता कृषि प्रौद्योगिकियों की उपलब्धता और प्रसंस्करण प्रौद्योगिकियों की उपलब्धता है। औषधीय फसलों की खेती से लाभ के अंतर्गत कम लागत एवं कम उपजाऊ और समस्या वाली मिट्टी में भी आसानी से उगाया जा सकता है घरेलू जानवरों तथा पक्षियों द्वारा फसल क्षतिग्रस्त की संभावना कम रहती है। औषधीय पौधों में कीटऔर रोग कम लगने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।