सिलौंडी: डॉक्टर प्रताप भान राय जी की स्मृति में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के विशेष सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ । जिसमें जबलपुर से सुविधा हॉस्पिटल विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ.बाल कृष्ण डांग, डॉ. समीर मेहरा, डॉ. अनुराधा डांग, डॉ. पलक डांग मेहरा / डॉ. कान्ता खरे, डॉ. जे.डी. अरोरा, डॉ. अवनीत जैन, डॉ. समीर अग्रवाल, डॉ. आर. बाधनारे ने 624 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निशुल्क दवा भी दिया है । 56 मरीजों का एक्स रे , खून की जांच , ईसीजी जांच भी किया गया है । सिलौंडी क्षेत्र में पहली बार एक ही छत के पीछे मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ तुरंत जांच के बाद रिपोर्ट आने पर तुरंत दवा का वितरण भी किया गया ।