8 साल के अफेयर के बाद गर्लफ्रेंड से पत्नि बनी मेघा ने करा दिया पति का मर्डर.. एक साल पहले की थी लव मैरिज
UP के ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-3 डी पार्क स्थित डेटा सेंटर के पास बैंक के डेटा मैनेजर आर्यव्रत मिश्रा की 2 बाइक सवार बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। आर्यव्रत मिश्रा ने 8 साल चले अफेयर के बाद एक वर्ष पहले मेघा राठौर से लव मैरिज की थी। जिसको लेकर मेघा का परिवार आर्यव्रत मिश्रा से रंजिश रखता था। कुछ दिन से मेघा का भी पति से विवाद चल रहा था। अब पुलिस ने मेघा व् उसके भाई को अरेस्ट किया हैं। अभी भाड़े के शूटर पकडे नहीं गए। हत्या क्यों? कराई गई.. इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं। #