पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है । जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस को दिनांक 20/02/2025 को रात्रि में कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । विवरण इस प्रकार है कि पेट्रोलिंग के दौरान मदनपुरा रोड इण्डस्ट्रीयल एरिया के पीछे एक व्यक्ति संदिग्ध हालात मे मिला जो पुलिस को देखकर घबराने लगा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम राम भरोस परौहा पिता विश्वनाथ उर्फ विषेश्वर प्रसाद परौहा उम्र 54 वर्ष नि0 झुकेही थाना अमदरा जिला मैहर का रहने वाला बताया जिसके पास रखे एक थैले में रखे सामान के बारे मे पूछताछ की गई जो सामान के बारे में बताने में आना कानी करने लगा । जिसकी तलाशी राहगीर पंचानो के समक्ष ली गई तलाशी पर संदेही राम भरोस परौहा के पास मिले थैले के अंदर रखी पन्नी में मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 773 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 8,000 रुपये का आरोपी के कब्जे से मिला मादक पदार्थ गांजा को विधिवत कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर विधि संगत कार्यवाही की गई है ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम – राम भरोस परौहा पिता विश्वनाथ उर्फ विषेश्वर प्रसाद परौहा उम्र 54 वर्ष नि0 झुकेही थाना अमदरा जिला मैहर (म0प्र0)
जप्ति – 773 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 8,000 रुपये,
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक राजेन्द्र मिक्ष के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक ताहिर खान, नन्दकिशोर, सुनील पाण्डेय, आरक्षक मनोज सिंह राजपूत एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।