पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी कोतवाली कन्नौज कपिल दुबे के नेतृत्व में दिनांक 20.02.2025 को चैकिंग के दौरान अभियुक्त महफूज अली पुत्र इकबाल अली निवासी ग्राम अहमदपुर रोनी थाना व जिला कन्नौज को जी0टी0 रोड़ पर कैलाश कोल्ड स्टोरेज के पास से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात क्षेत्र से चोरी हुयी एक अदद बाईक स्पलेन्डर प्लस व दो अदद बाईक व्हील मय टायर व एक अदद बाईक इंजन तथा कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर बरामद किये गए। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अं0सं0 95/2025 धारा 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता : –*
1. महफूज अली पुत्र इकबाल अली निवासी ग्राम अहमदपुर रोनी थाना व जिला कन्नौज उम्र करीब 21 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त महफूज अली उपरोक्त :-*
1.मु0अं0सं0 95/2025 धारा 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज।
2.मु0अ0सं0 60/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली रसूलाबाद जिला कानपुर देहात
*बरामदगी का विवरण: –*
1.एक अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर
2.चोरी की एक अदद बाईक स्पलेन्डर प्लस
3.दो अदद बाईक व्हील मय टायर
4.एक अदद बाईक इंजन
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम:-*
1.प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे
2.उ0नि0 मनुज कुमार
3.उ0नि0 रामलखन
4.का0 धीरू कुमार
5.का0 हरिओम
6.का0 संदीप कुमार
समस्त थाना कोतवाली कन्नौज।