कटनी (18 फरवरी)- बसाहटों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें बारहमासी संपर्कता सुनिश्चित कराने हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में 19 फरवरी से 21 फरवरी तक दोनों पालियों में आयोजित किए जाने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। जारी कैलेंडर के अनुसार 19 फरवरी को जनपद पंचायत कटनी एवं विजयराघवगढ़, 20 फरवरी को बड़वारा एवं ढीमरखेड़ा तथा 21 फरवरी को बहोरीबंद एवं रीठी के ग्राम रोजगार सहायकों और उपयंत्रियों को दोनों पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक नहीं है वहां के ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रथम पाली का प्रशिक्षण प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर 1:30 बजे से 3:30 तक आयोजित होगा। बारहमासी संपर्कता सुनिश्चित कराने केंद्र एवं राज्य प्रवर्तित योजनाओं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम जनमन, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना और सुदूर ग्राम सड़क योजना आदि के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में पात्रता के अनुसार बसाहटों को संपर्कता प्रदान की जाएगी। संपर्कता का भौतिक सत्यापन MPSEDC द्वारा मोबाइल एप संपर्कता सर्वे के द्वारा किया जाएगा। ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप के माध्यम से ग्राम पंचायतों में भौतिक सत्यापन का कार्य ग्राम रोजगार सहायकों व सचिव द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायतके सीईओ श्री गेमावत ने ई दक्ष केंद्र के लीड ट्रेनर को जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिए जाने हेतु निर्देशित किया है। इसी प्रकार उन्होंने महाप्रबंधक, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण कराए जाने को कहा है।