कलेक्टर ने 126 अशासकीय विद्यालय की मान्यता निलंबन के संबंध में दी जानकारी
बच्चों को नहीं होगी किसी प्रकार की कोई हानि
बच्चों के साथ धोखाधड़ी नहीं हो इसलिए शासन ने चलाई है अपार आईडी जैसी महत्वपूर्ण योजना
कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव ने अपार आर्ड.डी. निर्माण का कार्य प्रारंभ न किये जाने पर जिले के 126 अशासकीय विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दी है।
जिसके संबंध में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने पत्रकार साथियों से चर्चा कर बताया कि अपार आईडी शासन की महत्वपूर्ण योजना है जो सभी बच्चों की बनाई जाना है। बच्चों के साथ धोखाधड़ी (परीक्षा में इनरोलमेंट नहीं होना, टीसी नहीं मिलना, अंकसूची नहीं आना) इन सभी धोखाधड़ी से निजात पाने के लिए सभी की अपार आईडी बनाने का काम किया जा रहा है। अपार आईडी बनने से इन सबका एक जगह डिजिटल रिकॉर्ड रहेगा, जिसमें इनका सभी रिकॉर्ड कभी भी कोई भी देख सकता है। इसी उद्देश्य से अपार आईडी बनाई जा रही है।
जिसके लिये बार-बार चेतावनी दिए जाने पर भी इन 126 अशासकीय विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अपार आईडी के निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया।
उक्त सभी 126 अशासकीय विद्यालयों की मान्यता एक माह के लिए निलंबित की गई है, इस अवधि में उल्लेखनीय सुधार लाए जाने पर मान्यता बहाल की जावेगी अन्यथा की स्थिति में मान्यता निरस्त की जावेगी।
उन्होंने बताया कि मान्यता निरस्त होने से विद्यालयों के बच्चों को कोई हानि नहीं होगी, बच्चे अगर पढ़ना चाहते हैं, परीक्षा देना चाहते हैं, टीसी लेना चाहते हैं, अंकसूची लेना चाहते हैं, सभी जारी होंगी।
यदि इनकी मान्यता निरस्त होती है तो किसी शासकीय स्कूल से संबद्ध कर वहां से जारी करवाई जाएगी। बच्चे अगर पढ़ाई जारी रखने के लिए प्राइवेट स्कूल पसन्द करते हैं तो वहां उनकी व्यवस्था की जाएगी, बच्चों को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होने दी जाएगी।