छिन्दवाड़ा/12 फरवरी 2025/ होमगार्ड्स एवं आपदा प्रबंधन विभाग का भारतीय रेल्वे के जोन-दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे जोन नागपुर से आपदा प्रबंधन संबंधी समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आज आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड कार्यालय छिंदवाड़ा में सम्पन्न हुई। जिसमें रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट छिंदवाड़ा, चौकी सौंसर से सुरक्षा बल के 15 अधिकारी/कर्मचारी एवं स्टॉफ तथा एस.डी.ई.आर.एफ. के जवान सम्मिलित हुये। रेल्वे पर होने वाली प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं और दुर्घटनाओं के लिये अक्सर भारतीय रेल्वे के संसाधनों के अलावा सिविल विभागों की सहायता की भी आवश्यकता होती है। मानव जीवन की हानि और रेल्वे सेवाओं में व्यवधान के मामलो में, सिविल विभागों और आपदा प्रतिक्रिया बलों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।
इस प्रशिक्षण के तारतम्य में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड श्री एस.आर.आजमी द्वारा आपदा की विस्तृत जानकारी देते हुये आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, एस.डी.ई.आर.एफ. एवं आपातकालीन संचालन केन्द्र का जिलों में गठन, गठन का उद्देश्य, कार्य की रूपरेखा का विश्लेषणात्मक जानकारी देते हुये अकस्मात् होने वाली दुर्घटनाओं के लिये तैयारी, रोकथाम, प्रतिक्रिया अपनाई जाने वाली कार्यवाही एवं सामुदायिक भागीदार के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अनुक्रम में श्री गणेश कुमार धुर्वे, प्लाटून कमाण्डरx एवं सहयोगी टीम द्वारा आपदा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुये आगजनी एवं आगजनी के कारण, प्रकार एवं रोकथाम व बचाव के लिये प्रशिक्षण देते हुये अग्निशमन उपकरणों के कारगर एवं प्रभावी प्रयोग का प्रशिक्षण दिया। साथ ही अकस्मात् होने वाले हृदयाघात के कारण दुःखद घटनाओं के लिये सी.पी.आर. का प्रशिक्षण एवं जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट श्री आजमी, सहायक प्रशिक्षक श्री गणेश कुमार धुर्वे, प्लाटून कमाण्डर एवं एस.डी.ई.आर.एफ. टीम तथा प्रशिक्षण के लिये रेल्वे सुरक्षा बल के अधिकारी श्रीमती उषा बिसेन, निरीक्षक एवं पोस्ट प्रभारी छिंदवाड़ा, सहायक उपनिरीक्षक श्री माखनलाल, रेल्वे सुरक्षा चौकी सौंसर एवं अन्य 20 कर्मचारी/स्टॉफ सम्मिलित हुये।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*