पंच कल्याणक महोत्सव के 4 थें दिन तप कल्याणक
परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज नवाचार समय सागर जी महाराज के आर्शीवाद से एवं श्री 108 जगत पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आर्शीवाद से एवं दिग.जैन पंचायत समिति एवं सकल दिग.जैन समाज के तत्वाधान में भूमि प्रदाता स.सि.कन्हैयालाल गिरधारीलाल आैंषधालय की ट्रस्ट की भूमि पर चेतनोदय तीर्थ में आज प्रातः अभिषेक शांतिधारा कल्याणक पूजन,शांति हवन,प.पू.मुनि श्री 108 मुनि पुगंव सुधा सागर जी के मांगलिक प्रवचन एवं प्रातः मंगलाष्टक, अभिषेक शांतिधारा एवं दोपहर में रक्षामंत्र,शांतिमंत्र आदि कुमार का विवाह एवं राज्याभिषेक राजाओं द्वारा भेंट, समर्पण,दण्ड व्यवस्था,ब्राम्ही सुंदरी, को विद्यादान एवं निलाजंना नृत्य के पश्चात् युवराज आदिकुमार को वैराग्य उत्पन्न हुआ उन्होने भरत बाहुबली को राज्य सौंपकर पालकी में आरूढ़ होकर दीक्षावन की ओर प्रस्थान किया। सांयकाल आचार्य भक्ति,जिज्ञासा समाधान एवं रात्रि में कंठस्थ कला केन्द्र दिल्ली से पधारे सत्येन्द्र शर्मा एण्ड पार्टी का संगीतमय प्रस्तुति । इस अवसर पर पंचायत महासभा के अध्यक्ष-संजय जैन, मंत्री विनी जैन ने जानकारी देते हुये कहां कि चेतनोदय तीर्थ क्षेत्र महोत्सव में श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिये जैन मंदिरों के सामने से ई-रिक्शा की निःशुल्क व्यवस्था की गई तथा कार्यक्रम स्थल पर समाज के डॉ बन्ध्ुओं द्वारा अपनी सेवाएॅ प्रदान की जा रही है तथा स्थानीय एवं सागर,रीवा,सतना,जबलपुर,दमोह,इं दौर सिहोरा आदि से आने वाले धर्मानुरागी बन्धुओं की भोजन की समुचित व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। महोत्सव के मंत्री प्रमोद जैन कक्का ने बताया की आगामी 14 फरवरी को दिन शुक्रवार को दोपहर 1.00 बजे श्रीजी की विशाल भव्य शोभा यात्रा पंडाल से प्रारंभ होकर मंदिर प्रदिक्षणा के पश्चात् पंडाल में धर्मशोभायात्रा के रूप में परिवर्तित होगी गजरथ शोभायात्रा में महायज्ञ नायक,सौधर्म इन्द्र, कुवेर, नभिराय, मरूदेवी सहित सभी इन्द्र इन्द्राणी एवं प्रमुख पात्र शामिल होगे।
परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज नवाचार समय सागर जी महाराज के आर्शीवाद से एवं श्री 108 जगत पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आर्शीवाद से एवं दिग.जैन पंचायत समिति एवं सकल दिग.जैन समाज के तत्वाधान में भूमि प्रदाता स.सि.कन्हैयालाल गिरधारीलाल आैंषधालय की ट्रस्ट की भूमि पर चेतनोदय तीर्थ में आज प्रातः अभिषेक शांतिधारा कल्याणक पूजन,शांति हवन,प.पू.मुनि श्री 108 मुनि पुगंव सुधा सागर जी के मांगलिक प्रवचन एवं प्रातः मंगलाष्टक, अभिषेक शांतिधारा एवं दोपहर में रक्षामंत्र,शांतिमंत्र आदि कुमार का विवाह एवं राज्याभिषेक राजाओं द्वारा भेंट, समर्पण,दण्ड व्यवस्था,ब्राम्ही सुंदरी, को विद्यादान एवं निलाजंना नृत्य के पश्चात् युवराज आदिकुमार को वैराग्य उत्पन्न हुआ उन्होने भरत बाहुबली को राज्य सौंपकर पालकी में आरूढ़ होकर दीक्षावन की ओर प्रस्थान किया। सांयकाल आचार्य भक्ति,जिज्ञासा समाधान एवं रात्रि में कंठस्थ कला केन्द्र दिल्ली से पधारे सत्येन्द्र शर्मा एण्ड पार्टी का संगीतमय प्रस्तुति । इस अवसर पर पंचायत महासभा के अध्यक्ष-संजय जैन, मंत्री विनी जैन ने जानकारी देते हुये कहां कि चेतनोदय तीर्थ क्षेत्र महोत्सव में श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिये जैन मंदिरों के सामने से ई-रिक्शा की निःशुल्क व्यवस्था की गई तथा कार्यक्रम स्थल पर समाज के डॉ बन्ध्ुओं द्वारा अपनी सेवाएॅ प्रदान की जा रही है तथा स्थानीय एवं सागर,रीवा,सतना,जबलपुर,दमोह,इं