कटनी पुलिस द्वारा कराया गया सायबर सुरक्षा अभियान में जन- जागरुकता (सेफ इंटरनेट दिवस 11 फरवरी 2025) कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 11/02/2022 को पुलिस लाईन झिंझरी कटनी में सायबर सुरक्षा अभियान में जन- जागरुकता (सेफ इंटरनेट दिवस 11 फरवरी 2025) का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के पुष्प गुच्छ से सम्मान उपरांत विस्तृत उद्बोधन के साथ हुई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्तमान में प्रचलन में चल रहे विभिन्न सायबर फ्रॉड की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा बताया गया की सायबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता होने के साथ – साथ लालच व डर पर भी काबू करने की जरूरत है । कार्यक्रम के दौरान ओटीपी फ्राड, बैंक फ्राड, सेक्सटॉर्शन कॉल फ्रॉड, इलेक्ट्रिसिटी बिल फ्रॉड, फेक लोन एप फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, मेट्रीमोनियल साइट फ्रॉड, डीप फेक फ्रॉड, ए.आई. वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड, मोबाइल चोरी, फेक सोशल मिडिया प्रोफाइल फ्रॉड, स्क्रीन शेयरिंग एप फ्रॉड, OLX फ्रॉड, फेक ट्रेडिंग फ्रॉड, गूगल कस्टमर केयर नंबर फ्रॉड, फेक वेबसाइट/ इमेल फ्रॉड, रैन्समवेयर फ्रॉड आदि इस प्रकार के विभिन्न फ्रॉड के संबंध में पुलिस द्वारा पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से उपस्थित जन समूह को जानकारी दी गई । । कार्यक्रम में एसीसी कटनी में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा नुकड़ -नाटक के माध्यम से डिजीटल अरेस्ट फ्राड के बारे में समझाया गया एवं साथ ही स्कूल कालेज की छात्राओ द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्मय से समझाया गया कि कैसे हम सायबर फ्राड से बच सकते है । उपरोक्त कार्यक्रम में छात्र एवं छात्रायें, कोचिंग सेन्टर के छात्र एवं छात्राएं, समाज सेवी संस्थाए सहित शहर एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों से आये स्थानीय लोग कुछ लेक्चरर एवं शिक्षक गण सहित शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित विशाल जन समूह उपस्थित रहा और लाभान्वित हुआ । पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा कार्यक्रम में अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में क्रियान्वित कराया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी व रक्षित निरीक्षक कटनी तथा पुलिस लाईन में पदस्थ अधि./ कर्म. की सक्रिय भूमिका रही ।