MP NEWS CAST
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा 7-8 फरवरी 2025 को जबलपुर में आयोजित PNB होम लोन एक्सपो शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ। यह
दो दिवसीय आयोजन उन ग्राहकों के लिए एक अनूठा अवसर साबित हुआ, जो अपने सपनों का घर खरीदने के लिए बेहतरीन विकल्पों और
• आसान वित्तीय समाधान की तलाश में थे।
7 फरवरी को, इस एक्सपो का उद्घाटन सम्माननीय जनप्रतिनिधि श्री अशोक रोहाणी जी, विधायक जबलपुर कैंट के करकमलों द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि बैंकिंग संस्थान द्वारा इस प्रकार का आयोजन अनूठा और सराहनीय प्रयास है, जो ग्राहकों और बिल्डरों को एक ही मंच पर लाकर
घर खरीदने की प्रक्रिया को सहज और सरल बनाता है। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे घर खरीदने के इच्छुक
लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
इस अवसर पर PNB के सर्कल हेड श्री अशवनी कुमार जी ने बैंक के गौरवशाली इतिहास और रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ती संभावनाओं पर
प्रकाश डालते हुए बताया कि यह आयोजन पंजाब नेशनल बैंक द्वारा देशभर में किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक ग्राहकों को घर
खरीदने का अवसर मिल सके।
कार्यक्रम में PNB के ग्राहक सेवा प्रभाग के उप महाप्रबंधक श्री अमित कुमार जी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने होम लोन की स्वीकृतियाँ ग्राहकों को
सौंपी, जिससे कई परिवारों को अपने सपनों का घर हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण सहयोग मिला।
यह दो दिवसीय एक्सपो होम लोन और रियल एस्टेट से जुड़े हर पहलू को समाहित करने वाला एक व्यापक मंच रहा ।
7 और 8 फरवरी को आयोजित इस एक्सपो में संस्कारधानी के आमजनों ने हिस्सा लिया, जिनमें से कई ने प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त कर अपने
होम लोन स्वीकृत कराए और संपत्ति खरीदने की प्रक्रिया शुरू की।