रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नर्मदा जयंती के अवसर पर बसंत आगमन का स्वागत करते हुए प्रकृति प्रेमी एवं वृक्ष मित्र श्री दांगी जी एवं मित्र मंडली द्वारा मां नर्मदा के किनारे विगत वर्षों मेंआरोपित किए गए विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों पर आज सायं 6:00 बजे विशेष दीपदान किया गया। संपूर्ण डांगी घाट गाय के गोबर से लीपा जाकर सुसज्जित किया गया है। जिसकी अदभुत छटा देखते ही बनती है । चारों तरफ बसंत की छाई बहार है ।मां नर्मदा के तट पर किए गए इस वृक्षारोपण यज्ञ में श्री दांगी जी के अनेक साथियों ने भी वृक्षारोपण किया है। जिससे सभी वृक्ष मित्र प्रतिदिन इस मनोहारी दृश्य का आनंद प्राप्त कर रहे हैं । प्रत्येक मनुष्य को प्रकृति के इस धर्म क्षेत्र को देखने के लिए सभी प्रकृति प्रेमी आज डांगी घाट पर सादर आमंत्रित कर जहां सभी वृक्षों पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन किया जाकर दीपमाला से सुसज्जित किया गया ।इसी के साथ 4 फरवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे श्रद्धेय आचार्य पंडित नरेश परसाई जी द्वारा अपने प्रबुद्ध बटुक ब्राह्मणों के साथ मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा जिसमें भी आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।