रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। देश भक्ति जन सेवा को जब चरितार्थ खाकी वर्दी करती है तो आम जनता में उनकी एक अलग छवि सामने आती है। पुलिसकर्मी जहां अपने कर्तव्य का मुस्तैदी से पालन करता है और कई बार ऐसी घटना भी सामने आती है जब वो दूसरों की जान कर्तव्य से हटकर निभाता है तो पुलिस का मानवीय चेहरा भी जनमानस के बीच पहुंचता है। इसी प्रकार की एक मानवीय संवेदना से भरी घटना सामने आई है, जब पुलिस की ड्यूटी निभा रहे देहात थाना के आरक्षक ने परिस्थितियो की गंभीरता को देखकर एक बिटिया का जीवन बचाने अस्पताल में अपना ब्लड डोनेट किया, जानकारी सामने आने पर सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। जानकारी के अनुसार रविवार सोमवार दरमियानी रात 2:00 बजे करीब देहात थाने का पुलिस बल एमएलसी के लिए जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम पहुंचे। जिसमें एमएलसी करने के बाद एक बुजुर्ग के पिता को अपनी लड़की के इलाज के दौरान ब्लड की आवश्यकता थी, उसे 3 ग्राम ब्लड ही था। इतनी रात में कोई ब्लड देने के लिए उपस्थित नहीं था। जिनकी समस्या को देखकर देहात थाने के आरक्षक 886 मुरारी गौर द्वारा ब्लड दिया गया बहुत सुंदर एवं सराहनीय कार्य आपकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।