मुकदमे में धाराएं कम करने के नाम पर दारोगा ने ली रिश्वत! वीडियो वायरल
यूपी के हमीरपुर जिले की मौदहा कोतवाली में तैनात दारोगा राजेश कुमार कथित रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, दारोगा पर मुकदमे की धाराएं कम करने के नाम रिश्वत लेने का आरोप. SP ने लाइन हाजिर किया तो कहा आधार कार्ड लिया था.