रिपोर्टर: सुरेश सेन*
आज दिनांक 03.02.25 को पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे चलाये जा रहे जागरूकता अभियान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया व एसडीओपी विजयराघवगंढ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह यादव, उप निरी.विनोदकांत सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ग्राम इटौरा मे जाकर जागरूकता अभियान चला गया जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ग्राम इटौरा के स्टाप , नगर अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल , वार्ड पार्षद संतोष द्विवेदी एवं समस्त शिक्षक , बच्चों को गुड टच ,बेड टच, बच्चों को सायबर सबंधी फ्राड एवं सायबर से हो रहे अपराधो के सबंध मे जानकारी दी गयी एवं सायबर सबंधी होने वाली घटना से अवगत कराया गया तथा उससे बचने के उपाय एवं शिकायत कहां कैसे करनी है जानकारी दी गयी एवं यातायात के नियम जैसे हेलमेट धारण न करने , सीट बेल्ट न लगाने , नाबालिग बच्चो से वाहन न चलाने , बिना लायसेंस के वाहन न चलाने , शराब पीकर वाहन न चलाये दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बिठाये , गुड टच बेड टच , माता पिता को बच्चों को मोबाइल न चलने की समझाइश दी गई , अगर चलते है तो देखे क्या चला रहे है , आदि नियम समझाये गये महिला सबंधी अपराध , डायल 100 की उपयोगिता आदि के सबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी एवं समझाइस दी गयी है एवं कहा गया कि बरही पुलिस आपके साथ तत्काल उपस्थित है का सदेश दिया गया ।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट