सिलौंडी: कछार गांव बड़ा के भाजपा नेता जिला मंत्री गोविंद सिंह बागरी के निवास पर राज्य मंत्री प्रतिमा सिंह बागरी का आगमन हुआ । पार्टी कार्यकर्ता और परिवार के सभी लोग ने राज्य मंत्री प्रतिमा सिंह बागरी का भव्य स्वागत किया ।
गोविंद सिंह बागरी ने क्षेत्रीय समस्या से अवगत करते हुए ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान मंडल में मनीष बागरी ,सरपंच अनिल सिंह बागरी , संजू बागरी ,विश्वनाथ बागरी भगवत सिंह बागरी आकाश करी आतिश करी , चना सिंह बागरी, कपिल सिंह बागरी की मौजूदगी रही ।