कटनी (31 जनवरी)- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस टू के तहत जिले की समस्त छह जनपद पंचायतों की 407 ग्राम पंचायतों में आवास प्लस की सूची अपडेट करने हेतु आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 का कार्य प्रगति पर है। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के द्वारा नामांकित 58 नोडल अधिकारी, जिसमें पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, बीसी पीएमएवॉय और उपयंत्री डोर टू डोर जाकर स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़ने हेतु सर्वेक्षण कर,चयन किए जाने की कार्यवाही कर रहे हैं। जारी आदेश के मुताबिक जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत बड़वारा में 8, बहोरीबंद में 13, ढीमरखेड़ा में 7, कटनी में 8, रीठी में 9 और विजयराघवगढ़ में 13 नोडल अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य के दायित्व सौंपते हुए नियत समय सीमा में सर्वे कार्य का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया है।
अंतिम तिथि 31 मार्च 2025
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने नामांकित नोडल अधिकारियों को अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आवास प्लस की सूची अद्यतन करने को कहा है। इसी के साथ ही उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में आवास प्लस सर्वे 2024 करते हुए, जानकारी और प्रगति से प्रतिदिन जनपद पंचायत कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।