MP NEWS CAST
जेपीवी डीएवी विद्यालय में आज कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी ।
इस समारोह में विद्यालय चेयरपर्सन श्रीमती प्रभांशु चमडिया एवं उकमा डीएवी विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही।
सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिंहा जी ने अतिथियों संग दीप प्रज्वलन किया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
मां वीणा वादिनी की स्तुति के साथ कार्यक्रम आरंभ हुए।
आर्या कटारे ग्रुप ने स्वागत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी।
कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को कुछ रोचक खेल खिलाए गए , जिसका उन्होंने जमकर आनंद लिया।
संगीत शिक्षक राकेश जेदिया ने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के साथ कव्वाली का सुंदर प्रस्तुतिकरण दिया।
मान्या तरानी रश्मि के ग्रुप ने नृत्य की बड़ी कुशल प्रस्तुति दी ।
हिंदी के वरिष्ठ शिक्षक योगेश गुप्ता ने विदाई संभाषण दिया एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की, उन्होंने कुछ रोचक किस्से भी सुनाएं जिससे हास्य का वातावरण निर्मित हुआ।
पायल के ग्रुप ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी ।
प्राचार्य श्री सिंहा जी ने अपने उद्बोधन में विदाई के इन पलों को हष विषाद का सम्मिश्रण बताया एवं बच्चों को ईमानदारी लगन व मेहनत के साथ अपनी मंजिल पाने के लिए जुट जाने हेतु संदेश दिया ।
संस्कृत शिक्षक अमरदीप शर्मा ने बड़ा सुंदर गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रमों के इसी क्रम में कुछ रोचक खेल खिलाए गए ।
नंदिनी ग्रुप ने नृत्य की प्रस्तुति दी, विद्यालय के हेड बॉय व हेड गर्ल ने सामूहिक संभाषण के द्वारा सबको भाव में डुबो दिया ।
कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में निविया खियानी सानिया और अथर्व मिश्रा ने संभाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात टाइटल डिस्ट्रीब्यूशन किए गए मोमबत्तियां जलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
अंत में आभार प्रदर्शन किया गया
मंच संचालन आर्या कटारे, याशिका अग्रवाल, समित मंगलानी और गीतांश कुमार गुप्ता ने किया।
स्वल्पाहार पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुए।