कालापीपल(बबलू जायसवाल) आज कालापीपल मे मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज का,ससंघ मंगल प्रवेश कालापीपल नगर किया,कालापीपल में,दिगंबर जैन,समाज जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया,जगह-जगह तोरण द्वार एवं रंगोली बनाकर पुरुषों एवं महिला,बच्चों ने स्वागत किया,समाज जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बैंड बाजो की धुन पर नाचते गाते कालापीपल में
प्रवेश कराया इसके बाद मुनि श्री कालापीपल जैन मंदिर पहुंचे जैन मंदिर पहुंचे यहां पर उनके मंगल प्रवचन हुए दोपहर 2:00 बजे उनके द्वारा शंकर समाधान का कार्यक्रम रखा गया है।इस अवसर पर सभी समाज जन नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भोजराज पंवार उपस्थित रहे इसके बाद मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज आहार के लिए संजय जैन के घर पहुंचे…।