🔳डीईओ ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का भेजा प्रस्ताव
◾कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.पी.सिंह ने श्री गणेश यादव प्रभारी प्राचार्य मूल पद माध्यमिक शिक्षक पी.एम श्री शासकीय हाईस्कूल गोपालपुर द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत तीन छात्रों को पी.व्ही.सी लाइट फिटिंग के पाइप से मारपीट करने व छात्रों के चोटिल होने तथा महिला अतिथि शिक्षक से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने संबंधी प्रकरण पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग जबलपुर को प्रेरित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने उपरोक्त कार्यवाही विकासखंड शिक्षा अधिकारी ढीमरखेड़ा के प्रतिवेदन के आधार पर की है।
उल्लेखनीय है कि प्रभारी प्राचार्य श्री गणेश यादव द्वारा विगत 10 जनवरी को विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 10वीं के तीन छात्र अश्विनी लोधी, आकाश चौधरी एवं दुर्गेश लोधी को बिजली लाइट फिटिंग के पी.व्ही.सी पाईप से मारपीट की गई थी जिससे तीनों छात्र चोटिल हुए जिसकी शिकायत छात्रों द्वारा ढीमरखेड़ा थाना मंे दर्ज कराई गई है। वहीं 12 जनवरी को प्रभारी प्राचार्य श्री यादव द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान अतिथि शिक्षक श्रीमती दुर्गेश राय से भी अभद्रतापूर्ण व्यवहार एवं अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। जिसकी जांच उपरांत शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य होना पाये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रभारी प्राचार्य के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग जबलपुर को प्रेषित किया है।