पत्रकार एकता संघ कन्नौज का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न मोहम्मद मुनव्वर ब अजय राजपूत ने संभाली मंडल की कमान
बताते चलें बरसों से पत्रकारोके हित में कर रथ पत्रकार एकता संघ जो कि आज लगभग 10 राज्यों में पत्रकारों के हित में कार्यरत है इस वर्ष की पहली मीटिंग आज शपथ ग्रहण समारोह के रूप में इंदरगढ़ स्थित राज गेस्ट हाउस में संपन्न हुई जिसमें आज जिम्मेदार लोगों की पदोन्नति हुई वहीं निष्क्रिय लोगों को ग्रुप से निष्कासित किया गया तथा कई नए सदस्यों को संगठन में शामिल किया गया संगठन में शामिल सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली और कार्ड वितरण हुआ तथा यह संकल्प लिया कि समाज की भलाई के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे तथा कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जो समाज एवं संगठन विरोधी हो गरीबों और निसहाय लोगो की सहायता के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे आज राज गेस्ट हाउस में इस कार्यक्रम की राष्ट्रगान से शुरुआत हुई तथा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के पश्चात जलपान के साथ समापन हुआ इस मौके पर अजय राजपूत वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष ,विनीत अवस्थी मंडल संयोजक,मोहम्मद मुनव्वर मंडल मीडिया प्रभारी,राकेश कुमार जिला मंत्री ,सत्यवान तहसील सचिव तिर्वा राजवीर शाक्य सदस्य आशीष कुमार शुक्ला सदस्य आशीष राजपूत सदस्य
दर्शन राजपूत जिला अध्यक्ष,
धर्मेंद्र सिंह जिला मंत्री, आदित्य कुमार ,श्याम सिंह जिला सचिव ,
राहुल कुमार जिला सचिव अखिलेश राजपूत जिला सचिव
विनीत कुमार सदस्य संतोष कुमार जिला संगठन मंत्री अरुण प्रताप जिला सचिव,
आलोककुमार सदस्य, ऋषभशर्मा सदस्य शिवानी ,
विकास पटेल तहसील अध्यक्ष छिबरामऊ विनीत कुमार सदस्य
सोनम पटेल सचिव विवेक कुमार शुक्ला सदस्य ,ज्ञानेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष ,रामराज सचिव
सुमित मिश्रा जिला सचिव
अभिजीत पाठक सदस्य
आशीष कुमार सदस्य
हरिओम कश्यप सदस्य अलंकार सदस्य संजय कुमार तहसील सचिव तिर्वा,
मोहित कुमार सदस्य
के अलावा लगभग आधा सैकड़ा पत्रकार साथी उपस्थित रहे