MPNEWSCAST
कालापीपल(बबलू जायसवाल)कलेक्टर सुश्री ॠजु बाफना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के मार्गदर्शन में गत दिवस मदिरा के अवैध निर्माण,संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिए वृत्त शाजापुर क्रमांक 1 व 2 में कार्यवाही की गई। रोड गश्त और दबिश के दौरान लगभग 20 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा व एक मोटरसाइकिल जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 02 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। वृत्त शुजालपुर में कार्यवाही में रोड गश्त और दबिश के दौरान 13 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत एक न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन, मीनाक्षी बोरदिया आबकारी आरक्षक,आबकारी उप निरीक्षक सुरेश पटेल, आबकारी आरक्षक राकेश जमरा तथा सैनिक देवकरण अमित शर्मा व सैनिक बाबूलाल व नरेन्द्र का विशेष योगदान रहा।