MPNEWSCAST
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। स्कूली बच्चों के मैथ्स लेवल बौद्धिक ज्ञान सहित मैथ्स विषय को लेकर इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित होने वाली मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा में सेंटपॉल इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा पहली की होनहार छात्रा माहम फातिमा ने 40 में से 36 अंक प्राप्त कर इंटरनेशनल लेवल पर 30वीं रैंक हासिल कर नर्मदापुरम नगर का नाम गौरवान्वित किया है। जिस्म अलग-अलग क्लास लेवल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा आयोजित होती है। दिसंबर में आयोजित हुई एसएफओ मेथ्स ओलंपियाड में सेंटपाल्स स्कूल की कक्षा 1 की छात्रा माहम फातिमा पिता रुवेज पठान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल में 30वी रैंक हासिल की है। वहीं जोनल में गोल्ड मेिडल और सर्टीफिकेट हासिल किए है। स्कूल में प्रथम स्थान पर रही है। बताते चले की एसएफओ मेथ्स ओलंपियाड परीक्षा में 75 से ज्यादा देशों के 95 हजार से ज्यादा ने भाग लिया। जिसमें माहम ने शानदार प्रदर्शन करते हुई परीक्षा में 40 में से 36 अंक हासिल कर इंटरनेशनल में 30वी रैिकंग हासिल की है। विदित रहे माहम समाज सेवी स्व. मेहमूद पठान, स्व. अनीसा मेडम की पोती है। छात्रा की इस उपलब्धि पर शाला प्रचार्य, स्कूल स्टाफ और परिजनों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उजवल भविषय की शुभकामनाएं दी है।