MPNEWSCAST
कटनी। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉक्टर सुनील बाजपेई के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर व्ही के द्विवेदी के सहयोग से जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में कम लागत तकनीकी के अंतर्गत अजोला उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया अजोला में 25 से 30% प्रोटीन पाए जाने के कारण पशुओं को दुग्ध उत्पादन में वृद्धि तथा धान की फसल में उपयोग करने से नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने के कारण धान में एक तिहाई नाइट्रोजन वाली खाद काम देनी पड़ती है प्रोटीन अधिक तथा लिग्निन कम होने के कारण पशुओं के लिए अजोला पशुओं के लिए सुपाच्य पशु पोल्ट्री भेड़ बकरी सूअर खरगोश को सीधे या खली के साथ भी दिया जा सकता है। बिना मिट्टी के पौधे को पानी के ऊपर उगाने की तकनीक जल संवर्धन या हाइड्रोपोनिक्स कहलाती है इस विधि में मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती । सब्जियां टमाटर एवं स्ट्रॉबेरी आदि का उत्पादन किया जाता है फसल के उत्पादन में वृद्धि तथा कीट एवं रोग कम लगते हैं। हाइड्रोपोनिक्स के सेटअप के अंतर्गत घटक कंटेनर ग्रो ट्रे वृद्धि का माध्यम पोषक तत्व समाधान एवं हाइड्रोपोनिक सेटअप के प्रकार उतार और प्रवाह प्रणाली पोषक तत्व फिल्म तकनीक ड्रिप तथा विक सिस्टम एरोपॉनिक्स तथा हाइड्रोपोनिक्स खेती के लाभ का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रायोगिक कार्य के अंतर्गत विद्यार्थियों को केंचुआ खाद निर्माण के लिए कचरे को एकत्रित करना एवं केंचुआ पिट मैं कचरा भरकर तैयार करने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।