मध्य प्रदेश में खनिज विभाग के अंतर्गत बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया गया है जिसमें कई जिलों की खनिज अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है। मध्य प्रदेश शासन खनिज विभाग के द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश में मंडल के सहायक खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य को शहडोल जिले के खनिज विभाग भेजा गया है। इसी तरह अनूपपुर जिले में सिंगरौली के खनिज अधिकारी एक ही राव को भेजा गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी तबादले हुए हैं।