MPNEWSCAST
कालापीपल(बबलू जायसवाल)ग्राम पासीसर में मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को आनंद उत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें ग्रामीणजानो एवं बच्चों ने भाग लिया,आनंद उत्सव अंतर्गत कोई गतिविधियां आयोजित की गई,जिसमें गीली डाँड़, कबड्डी,दौड़ आदि खेल आयोजित किया गए,प्रतियोगिता समापन पर सभी को प्रमाण पत्र वितरित किये,इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य राय सिंह मेवाड़ा,सरपंच चन्दर सिंह राजपूत ग्राम पंचायत सचिव अशोक बनेले,ग्राम रोजगर सहायक भोजराज परमार,जन अभियान परिषद से राजेन्द्र सिंह राजपूत,कमल सिंह पटवारी,धन सिंह मेवाड़ा, हिमत सिंह,हिरदेश विशवकर्मा,गोविंद सिंह राजपूत सौदान सिंह,विक्रम सिंह आदि ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे…!