सिरोंज से ब्यूरो – कल्याण सिंह दांगी ।
सिरोंज – लिंक रोड स्थित एस पी एन कॉन्वेंट स्कूल ने विधिक साक्षरता शिविर का कार्यक्रम हुआ माँ सरस्वती चरणों मे माल्यार्पण कर कार्य क्रम को आगे बढ़ाते हुए सिरोंज न्यायालय से न्यायाधीश आदरणीय श्री मति मोना शुक्ला मैम, आदरणीय श्री मति अंकिता जैन मैम, एस. पी. एन. स्कूल के डारेक्टर श्री रामवीर सिंह दांगी सर उपस्तिथ रहे न्यायधीश ने छात्राओं को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया और संवाद किया और बच्चियों से पूछा की आप में से कोन जज बनना चाहता है और कोन कोन कलेक्टर तो
बहुत सी बच्चियों ने बताया की किसी को डॉक्टर तो किसी को वकील तो किसी को टीचर आदि बताया अपने कार्य को लक्ष्य बनाकर करें, प्रति किसी भी प्रकार का कोई अपराध होता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे,, और छात्राओं के साथ संवाद किया बालिकाओं द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दिए, सभी छात्र एवं छात्राओं के पालक गण. सभी को कानून, दहेज प्रथा, पढ़ाई से सम्बंधित जानकारी दी और समाजसेवी पैरालीगल वालंटियर छगन सिंह राजपूत, कीर्ति परिहार मैम ने मंच संचालन किया एवं एस. पी. एन कान्वेंट स्कूल प्राचार्य श्री रुपेश प्रजापति समस्त स्टॉफ, छात्र एवं छात्राए उपस्थित रहे.