रिपोर्टर सुरेश सेन*
*कैमोर* एसीसी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैमोर का वार्षिक समारोह 2025. धूमधाम से मनाया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीसी चीफ प्लांट मैनेजर अतुल दत्ता और विशिष्ट अतिथि कलस्टर एच.आर.हैड दिनेश पाठक रहे इनके साथ मंचासीन अतिथियों में अमेठा प्लांट एच.आर. हैड,सीएसआर हैड एनिड एफ विश्वास, पार्षद और भाजपा जिला उपाध्यक्ष शांति यादव, मंडल अध्यक्ष भवानी मिश्रा, शाला के प्रिंसिपल सुधांशु मिश्रा, इंटक अध्यक्ष अनिल मौर्या, साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल महेश स्वर्णकार,पूर्व इंटक अध्यक्ष एस के राय चौधरी,पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल चावला,मनीष नवैत सहित शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक गण भी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का सफल संचालन शाला की एडमिन सुश्री श्रुति शुक्ला ने किया
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। नृत्य, सामूहिक नृत्य और अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 वीं तक के उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्रों को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्रों की मेहनत और समर्पण को देखते हुए उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए जो उनकी प्रेरणा को और बढ़ाते हैं साथ ही जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता में एसीसी शाला के विजेता टीम को एवं रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया एवं शाला की पूर्व छात्रा उदिता विद्यार्थी ने 10 वीं एवं 12 वीं फर्स्ट,सेकेंड और थर्ड रैंक के छात्रों को सिल्वर क्वाइन से पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि अतुल दत्ता ने अपने उद्बोधन में शाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से उत्कृष्ट प्रदर्शन अपनी पहचान बनाई शाला के विद्यार्थियों ने न केवल अपने छेत्र में सफलता पाई बल्कि अपने नगर और शाला एवं माता पिता का भी नाम रोशन किया यह विद्यालय उन सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन चुका है जो अपनी मेहनत और लगन से ऊंचाइयों तक पंहुचना चाहते हैं।उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता कड़ी मेहनत और समर्पण से मिलती है और उन्होंने छात्रों को भविष्य में नए आयाम स्थापित करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी कहा कि शाला का यह उत्सव विद्यालय की समृद्ध परंपरा का प्रतीक है और छात्रों को हमेशा अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करता है।
इस दौरान इंटक के पूर्व अध्यक्ष एस.के. राय चौधरी द्वारा अपने स्वर्गीय पिता जी और स्वर्गीय धर्म पत्नी की स्मृति में एवं पत्रकार संघ अध्यक्ष अनिल चावला ने अपनी स्वर्गीय माता जी की स्मृति में छात्रवृत्तियाँ दीं ।जो प्रतिवर्ष बच्चों को भेंट की जाती हैं।
यह आयोजन न केवल शाला के छात्रों के लिए प्रेरणादायक था बल्कि उनके उज्जवल भविष्य के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी प्रदान करता है। शाला ने विद्यार्थियों को हर दृष्टिकोण से सशक्त बनाने का जो कार्य किया है वह सराहनीय है और यह वार्षिक समारोह उस समर्पण और कड़ी मेहनत की सफलता का प्रतीक है।
सुरेश सेन की खास रिपोर्ट