रिपोर्टर संतोष चौबे
कियोस्क संचालक राकेश सोनी ने हड़पे थे कुछ दिनों पहले गरीब आदिवासी बुजुर्ग के 30 हजार रुपए
खाता धारक के बिना फिंगर लगवाए एवं उसकी उपस्थिति के बगैर ही निकाल ली गई थी खाते से राशि
कियोस्क संचालक के ऊपर जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग
भारतीय स्टेट बैंक कियोस्क संचालक राकेश सोनी के बैंक की गहनता से जांच करने पर हो सकते हैं बड़े-बड़े खुलासे
खाता धारक ने भारतीय स्टेट बैंक सलेहा ब्रांच एवं थाना सलेहा में दिया था शिकायती आवेदन कार्यवाही की मांग
मुड़वारी में संचालित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कियोस्क बैंक के संचालक राकेश सोनी ने कुछ दिनों पूर्व गरीब बुजुर्ग मुर्कुछू निवासी विश्वनाथ आदिवासी के बिना बैंक में पहुंचे ही बिना हितग्राही के फिंगर लगाए ही हितग्राही के खाते से 30 हजार रुपए कियोस्क संचालक द्वारा निकाल लिए गए थे जिसका शिकायती आवेदन पूर्व में एसबीआई बैंक सलेहा एवं पुलिस थाना सलेहा में दिया जा चुका था उस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही न होने पर दलित क्रांति सेना के जिला सययोजक केपी सिंह बुंदेला की अगवाई में एसपी पन्ना एवं कलेक्टर को ज्ञापन देकर कियोस्क संचालक के द्वारा खातों से बिना खाताधारक की उपस्थिति एवं उनके फिंगर लगवाए बिना खाताधारक के अकाउंट से पैसे किस तकनीक से निकल लिए जाते हैं इसकी सघनता से जांच कराए जाने की ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाने की भी मांग की गई कार्यवाही न होने पर दलित क्रांति सेना के संयोजक के पी सिंह बुंदेला ने उग्र आंदोलन की बात कही