क्या कह रही वीडियो में…
“बार्गेनिंग न करियो, दुकान चलानी है या नहीं… चलानी है तो जो पैसा बताया है निकाल”
UP के शामली में 3 साल तक मेडिकल स्टोर स्वामियों से प्रति माह लाखो की वसूली कर चुकी (DI) ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय का ‘वसूली’ वीडियो वायरल होने के बाद शासन ने उन्हे सस्पेंड करते हुए लखनऊ सम्बद्ध कर दिया है।