उमरियापान:- प्रतिदिन लोग साइबर अपराध के घेरे में आ रहे हैं।ठगी महसूस होने के बाद पुलिस और साइबर सेल के पास शिकायत दर्ज कराते हैं।साइबर अपराध के बढ़ते मामले को लेकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ढीमरखेड़ा की उमरियापान नवांकुर संस्था के द्वारा ढीमरखेड़ा शासकीय महाविद्यालय में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रजनीश कुशवाहा ने छात्र छात्राओं को बताया कि इन दिनों साइबर अपराध के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।आप लोग मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तो बड़ी सावधानी से करें। मोबाइल हमारे लिए जितना उपयोगी है उतना ही खतरनाक भी है। मोबाइल फोन पर अगर आप अनयोन्स मोबाइल नंबर से आये कॉल को रिसीव
कर रहे है तो आप सावधान रहें। ऐसे लोग वीडियो कॉल करके आपकी ऑनलाइन अनर्लग वीडियो बनाते है और फिर आपको ब्लैकमेल करते है। आपको वीडियो भेजकर पैसे की डिमांड करते है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, इस तरीके के अपराध से बचना है। वहीं महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ. मनीषा व्यास ने छात्र छात्राओं को साइबर अपराध को लेकर जागरूक करते हुए बताया कि आप सभी लोग स्मार्ट फोन का उपयोग तो कर रहे है लेकिन सावधानी बरतें।मोबाइल पर इन दिनों अनर्लग लिंक्स ज्यादा आती हैं,जिनको आप लोग बिल्कुल भी क्लिक नहीं करें, अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। क्योंकि आप सावधानी से काम नहीं कर रहे हैं।उन्होंने स्मार्टफोन मोबाइल का उपयोग करने के तरीके बताए। साइबर अपराध के मामले सामने आने पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 में शिकायत दर्ज कराने की सलाह भी दिया।उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिए हमें मजबूत और अनोखे पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए।पासवर्ड में अक्षर, संख्याएं और विशेष प्रतीक को शामिल करना चाहिए।अज्ञात स्रोतों से डाउनलोड न करें।सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।उन्होंने बताया कि कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस पर एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें। साइबर अपराध की रिपोर्टिंग तुरंत करें।सेक्टर प्रभारी अंकित झारिया ने बताया कि नये साल पर आपके मोबाइल पर अनेकों प्रकार की लिंक्स आएगी, इनको बिल्कुल भी क्लिक करके एप्प डाउनलोड नहीं करें। यदि आप लिंक क्लिक किये तो आपका मोबाइल हैक हो जाएगा।इसके बाद ठग आपको शिकार बनाने का काम करेंगे।इसलिए आप इससे बचें और दूसरों को भी जागरूक करें।इस मौके पर राजेन्द्र चौरसिया सहित महाविद्यालय स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी