Katni Police News
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ में घायलों को तत्काल सहायता प्रदाय करने के उद्देश्य से यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास में यातायात पुलिस बल की पदस्थापना की गयी है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ संतोष डेहरीया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में नेशनल हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता हेतु हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
आज दिनांक 29.12.2024 को रात्रि 8.00 बजे ग्राम जुहला मे एक ऑटो एवं मोटर साइकिल के एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई जिसपर चौकी से सउनि राजेश कोरी, घनश्याम निषाद ने तत्काल घटनास्थल पहुँच कर सड़क दुर्घटना में घायल ऑटो में सवार राममिलन पटेल पिता रामलाल पटेल निवासी ददौडी एवं मोटर साइकिल चालक कमलेश कुशवाहा पिता शिव कुमार कुशवाहा निवासी कन्हवारा को ईलाज हेतु तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।