रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
28,12,2024 दिन शनिवार
खून से लथपथ मिला युवक का शव
बताते चले की चकिया शिकारगंज पंडी गांव के राजेश कुमार उम्र लगभग 45 वर्ष जो की बकरी चराने का काम करते हैं बकरी चराते हेतु लमठा पहाड़ी में गुलाल बांध गए थे
पिता का नाम मोहन खरवार जिनमें पांच पुत्र थे पांच पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र राजेश कुमार खरवार थे घटना की जानकारी होते ही गांव का लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा जिनकी जानकारी लोगों ने शिकारगंज चौकी प्रभारी दी ,दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही क्षेत्राधिकारी,थाना अध्यक्ष चकिया, चंदौली कप्तान आदित्य लहंगे ने भी मौका मुआवना किया वही शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए यहां परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है सूत्रों के मुताबिक हत्या का कारण बकरी चोरी करना शंका जताया जा रहा है वहीं पुलिस प्रशासन हत्या के मुख्य कारण का पता लगाने के लिए टीम गठित कर जांच में जुटी हुई हैं