MP NEWS CAST
उमरियापान:- अँधेली बाग खेल मैदान में खेली जा रही लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए मैच में पुणे को हराकर सीधी की टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई।शनिवार को सागर डिविजन और नागपुर टाईगर्स के बीच तीसरा लीग मैच खेला जाएगा।शुक्रवार को पहला क्वार्टरफाइनल मैच अमर स्पोर्ट्स पुणे और क्रिकेटर्स हब एकेडमी सीधी के बीच खेला गया। पुणे की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी किया। 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया।बल्लेबाज फैजान फारूद ने 31रन, अंशु ने 30 रन और विकास ने 24रन बनाए। सीधी के गेंदबाजों में अभिनव सिंह चौहान ने 3 विकेट, मासूम और 2 जबकि मनीष, आशीष ,हर्ष और अभिनय सिंह ने एक-एक विकेट लिया।जवाबी पारी खेलने उतरी सीधी की टीम ने 15 ओवरों में ही लक्ष्य को पार कर 6 विकेट गवाकर 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया।बल्लेबाज हर्ष दीक्षित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में सर्वाधिक 112 रन बनाए।पुणे के गेंदबाज अंशु ने दो विकेट जबकि महेंद्र, गुलाब,जुनैद और रास अमीर ने एक-एक विकेट लिया।सीधी के खिलाड़ी हर्ष दीक्षित को मैन ऑफ द मैच से पुरूस्कृत किया गया।अम्पायरिंग शहीद अहमद और राजन पाण्डेय ने किया,जबकि स्कोरिंग संदीप भाटू चौरसिया ने की।इस मौके पर शिवकुमार चौरसिया,राजा चौरसिया,गोविंद सिंह,धरमदास चौरसिया,बाले चौरसिया, पुरुषोत्तम पांडेय,मदन चौरसिया,कमलेश चौरसिया,मुन्ना पटेल,कमलेश चौरसिया,संतू चौरसिया,पप्पू चौरसिया,हनी चौरसिया,मिकी, लकी,गोल्डी चौरसिया,अंकित झारिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।