कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन मे जिले में अवैध रूप से मदिरा का निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का सिलसिला निरंतर जारी है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के. बघेल ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरूवार को आबकारी वृत्त बड़वारा के ग्राम बरही, छिंदिया, करौंदी, करेला, कुंआ, मचमचा, हर्रई एवं खितौली में अवैध रुप से मदिरा का निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों के यहां दबिश के दौरान 16.5 लीटर अवैध भट्टी मदिरा एवं 335 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके से जब्त किया गया। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम द्वारा महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर मौके पर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 35 हजार 975 रुपये की मदिरा एवं लाहन जब्त की जाकर आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत कुल 8 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक मोना दुबे, महेन्द्र कुमार शुक्ला, अभिषेक सिंह बघेल, के के पटेल, केशव प्रसाद उइके आबकारी आरक्षक देवेन्द्र प्यासी सम्मिलित रहे। आबकारी अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय और निर्माण रोकथाम हेतु जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।