दर्शन राजपूत की रिपोर्ट
स्थानीय नागरिकों ने कई बार घटिया सामग्री का किया था विरोध।
घटना से ग्रामीणों में रोष सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों का लगा जमावड़ा।
पानी टंकी की छत पर मजदूर उपेंद्र कर रहा था कार्य पटिया टूटने से हुआ हादसा ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इंदरगढ़ पुलिस।
पुलिस ने सब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम का क्या प्रयास परिजनों ने काटा हंगामा।
परिजनों ने शब उठने का किया विरोध।
बोले परिजन अधिकारियों के आने पर उठने देंगे शब।
मृतक उपेंद्र यादव गोपालपुर का है रहने वाला।
ब्लॉक हसेरन के गांव गये पुरा में हो रहा था पानी टंकी का निर्माण