सिलौंडी में आज क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ । जिसमें सिलौंडी भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय,मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।
पहला मैच सिलौंडी बस स्टैंड इलेवन और सिलौंडी झंडा चौक इलेवन के बीच खेला गया । जिसमें सिलौंडी झंडा चौक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 103 रन बनाए । जवाबी पारी खेलते हुए सिलौंडी बस स्टैंड इलेवन की टीम 102 रन ही बना सकी। बहुत रोमांच मैच में सिलौंडी झंडा चौक इलेवन की टीम ने 1 रन से जीता लिया ।
मैच के दौरान मोती हल्दकार,विजय राय,जितेंद्र साहू ,संतोष काछी , राजा मिश्रा , कान्हा राय,अंकुल बैरागी धीरज जैन ,नीलू दहिया,सुमित सेन ,ओम सेन आदि रहे ।