जिला जेल कटनी में निरूद्ध विचाराधीन बंदी दिल्लगी पारधी पति मेसलाल पारधी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बूढ़ा थाना रीठी, उपचार दौरान शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी से पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर थाना कोतवाली कटनी में आरोपिया दिल्लगी पारधी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपिया दिल्लगी पारधी की तलाश पतासाजी के हरसंभव प्रयास किये गये, परन्तु आरोपिया का अभी तक कोई पता नहीं चला है।*
*अतः प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्री अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा उक्त आरोपिया के विषय में सूचना देगा या गिरफ्तार करवायेगा उसे 👉10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) नगद ईनाम की राशि से पुरूस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है।*
*सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।*