सिलौंडी: पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉक्टर संतोष डेहरिया एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान एवं सिलौंडी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार कुरेशिया के द्वारा थाना ढीमरखेड़ा अंतर्गत एवं चौकी अंतर्गत थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश एवं गुंडा बदमाश 1 भारत पटेल पिता गोपाल राम पटेल उम्र 50 साल निवासी ढीमरखेड़ा 2 रवि कुमार पिता विनोद कुमार वर्मा उम्र 30 साल निवासी ढीमरखेड़ा 3 संजय उर्फ छोटू कॉल पिता मुन्नालाल कॉल उमर 22 साल ग्राम सिंह सिलौंडी के द्वारा सिलौरी चौराहा पर शराब की दुकान के पास आतंक मचाते मिलने पर तीनों के खिलाफ धारा 170 B N S S के तहत गिरफ्तार किया गया
कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी सिलौंडी दिनेश कुमार कुरेशिया और आरक्षक 795 धर्मवीर सिंह आरक्षक 732 अमित शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।